जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@मुख्यमंत्री_जन_सेवा_अभियान अभियान अंतर्गत 23 सितम्बर को विकासखण्ड लखनादौन एवं छपारा की 37 ग्रामपंचायतों में आयोजित होंगे शिविर
➖➖➖➖➖
प्रदेश शासन द्वारा शासन की हितग्राही मूलक चिन्हांकित 33 योजनाओं में छूटे पात्र हितग्राहियों का त्वरित लाभ पहुंचाने के लिए वार्डवार एवं ग्रामपंचायतवार ”मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में शुक्रवार 23 सितम्बर 2022 को विकासखण्ड लखनादौन के सेक्टर ऑदेगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत आदेगांव, खूबीरैयत परासिया, गौराबीबी, पाथरकाठी, बोरिया, सागर, जोबा (पतलोन), पिंडरई जोबा, करछुआई, बिछुआ (आदेगांव), आमई (आदेगांव) एवं सेक्टर मड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत मढी, मचवाडा, जमुआ, पाटन, खखरिया, पिपरिया मेहरा, रामनगरी, औरापानी, मोहगांव गूजर, पिंडरई रैयत, बीबी, कटोरी में तथा विकासखंड छपारा के चमारीखुर्द सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत चामारीखुर्द, डांगावानी, देवरीकला, झिरी, केकड़ा, लाटगांव, पहाड़ी पौडी, तेंदनी, देवगांव, इमलीपठार एवं मुंडरई खुर्सीपार में शिविर आयोजित किए जाऐंगे।
➡️ इन योजनाओं के छूटें हितग्राहियों को मिलेगा लाभ:-
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, पीएम स्वनिधि, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग, बौद्धिक दिव्यांग के लिए आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता, दिव्यांग छात्रवृत्ति, निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण शुल्क, जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुशंसा से निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामय मध्यप्रदेश, लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्जवला, मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत, भवन संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आहार अनुदान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड/ पशुपालक, किसान क्रेडिट कार्ड (सहकारी बैंकों के माध्यम से), किसान क्रेडिट कार्ड (मछुआ), मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन और किसान क्रेडिट कार्ड (कमर्शियल बैंकों के माध्यम से) योजना सहित आदि योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।