
जनपद सीतापुर थाना रेउसा मैं जबरन किया जा रहा जमीन पर कब्जा .जनपद सीतापुर के अंतर्गत थाना रेउसा के ग्राम पंचायत रमवापुर में जबरन किया जा रहा कबजा , जिनके जमीन पर कब्जा हुआ है ए लोग हमेशा गाजियाबाद में रहते हैं पता मिलने पर घर पर आए तो उन्होंने देखा कि दो कसी खेत में कब जा हुआ है वह 5 भाई हैं प्रताप नारायण मिश्रा , प्रमोद मिश्रा .राजेश मिश्रा, .वेद प्रकाश मिश्रा जितेंद्र सनाप गंगेश मिश्रा सीएससी रोसा में तहरीर देने के बाद भी दीपक वर्मा कांस्टेबल आए थे उसके बाद उन्होंने बताया कि अपनी पैमाइश करवाएं कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है क्योंकि जिसका खेत कब्जा किया जाए उन्हें बताया जाता है कि पैमाइश करवाएं शासन प्रशासन न्याय का काम नहीं कराती है प्रताप नारायण मिश्रा के खेत में 5 हाथ की दीवार खड़ी कर दिया है. ,. . कब्जा करने वाले का नाम प्रताप सन ऑफ हेमराज प्रकाश सन ऑफ हेमराज सत्रोहन सन ऑफ कुल्ई विमलेश सन ऑफ देवी प्रसाद लल्ला सन ऑफ सीताराम इन्होंने हरिजन एक्ट लगवाने की धमकी देते हैं जबरन कर रहे कब्जा . शासन प्रशासन से मैं कहना चाहता हूं कि न्याय दिलाओ . , अनुराग दीक्षित इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ सीतापुर