सीतापुर के लहरपुर तहसील के अंतर्गत आंगनबाड़ी में बच्चों का सामान आने पर भी नहीं दिया जाता है

तहसील लहरपुर के अंतर्गत ब्लाक बेहटा में सभी ग्राम पंचायतों में चल रहे आंगनबाड़ी बचाया जा रहा सामान बच्चों का . जनपद सीतापुर तहसील लहरपुर के अंतर्गत ब्लाक बेहटा ग्राम पंचायत जालिम पुर मरोड़. बच्चों का सामान आने पर भी नहीं दिया जाता है आने वाला सामान दूध भी चावल गेहूं अरहर की दाल मिल्क पाउडर आज सामग्री है जिसमें आज तक केवल चने की दाल वह भी कीड़े मकोड़े भरे पड़े जिसमें 750 ग्राम मै 490 ग्राम दिया जाता है वह भी पूछने पर धमकी दी जाती है क्या कुछ कर पाओगे प्रधानमंत्री हो क्या जो करना हो वह करो नहीं बाटेंगे समूह कार्यकर्ता द्वारा पार्वती सन ऑफ सियाराम आज समूह कार्यकर्ता द्वारा ज्यादा धमकी दी जा रही है तहसील लहरपुर में सूचना देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है क्योंकि कर्मचारी की मिलीभगत चल रही है. . अनुराग दीक्षित इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ सीतापुर

Leave a Comment