जिला दंडाधिकारी एवं जिला पुलिस कप्तान ने प्रधान आरक्षकों को फीत लगाकर सौंपा कार्यवाहक पद

स्लग:- प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक एवं आरक्षक से प्रधान आरक्षक कार्यवाहक पद के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न,,,,

जिला दंडाधिकारी एवं जिला पुलिस कप्तान ने प्रधान आरक्षकों को फीत लगाकर सौंपा कार्यवाहक पद,,,,,

राजगढ़ जिला मुख्यालय पर शासन के नियमानुसार कार्यवाहक पदभार देने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है जिसके चलते संपूर्ण प्रदेश में पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों में भी कार्यवाहक पद का दायित्व देने का सिलसिला जारी है।
इसी क्रम में जिले में भी कार्यवाहक पद का दायित्व सौंपे जाने उपरांत प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में जिला दंडाधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह एवं जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा सहित जिला पंचायत सीईओ डॉ केदार सिंह भी उपस्थित रहे इनके अलावा पुलिस विभाग के सभी पदाधिकारी भी उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे।
विदित रहे कि जिला राजगढ़ में करीब 54 प्रधान आरक्षकों को सहायक उप निरीक्षक एवं करीब एक सौ एक का रक्षकों को प्रधान आरक्षक का कार्यवाहक पद का दायित्व सौंपा गया है वही आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित आए आरक्षकों को जिला दंडाधिकारी एवं जिला पुलिस कप्तान ने स्वयं फीत लगाकर कार्यवाहक पद का दायित्व सौंपा।

इस मौके पर जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यवाहक पद मिलने की प्रक्रिया का लंबे समय से इंतजार था सभी कर्मचारियों को अपने पद से उन्नत पद पर देखा जाना उनके लिए बहुत ही सुंदर अनुभव होता है इसके अलावा उन्नत पद के अनुरूप है जिम्मेदारियों में भी इजाफा होता है। इस मौके पर जिला पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग में मिल रहे इस कार्यवाहक पद के चलते विभाग के कर्मचारियों में खासा उत्साह है कुछ कर्मचारियों में पदोन्नति या उन्नत पद पर समय सीमा से अधिक समय तक न पहुंच पाने की वजह से मानसिक शोध की भावना थी जिसके चलते उनके कर्तव्य पर विपरीत असर पड़ रहा था परंतु अब कर्मचारी गण अपनी योग्यता अनुरूप उन्नत पद पाने उपरांत अपनी योग्यता को निश्चित रूप से साबित करेंगे जो लोग विवेचक बन गए हैं वे निश्चित रूप से अपराध निराकरण शिकायतों के निवारण में अपना पूर्ण सहयोग देंगे इससे सकारात्मकता का संचार अवश्य ही हो सकेगा।

Leave a Comment