रैणी अलवर (अशोक कुमार मीना)
रैणी अलवर राजस्थान के सभी जिलों में यात्रा में देखने को मिल रहा है जबरदस्त जनसैलाब19 दिसंबर को अलवर के राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में होगा प्रवेश सूरेर व उसके बाद राजगढ कोठी नारायण ढिगावडा होते हुए मालाखेड़ा में राजस्थान की सबसे बड़ी भारत जोड़ो यात्रा की सभा होगी जिससे देखते हुए मालाखेड़ा में भारत जोड़ो यात्रा के तहत होने वाली भव्य सभा रैली का निमंत्रण देने के लिए विधायक जोहरी लाल मीणा ने कस्बे व गांव गांव ढाणी ढाणी में पीले चावल बांटे राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सभा रैली का आयोजन हो रहा है जिसके तहत दुकानदारो व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर निमंत्रण देने के लिए पीले चावल बांटे इस दौरान फिरोजपुर,पलवा,ढिगावडा,खानकी का बास,ग्राम पंचायत पाटन,ओडपुर,मानपुरा,गुगडोद, विलेटा में 19 दिसंबर को रैली में सभा में चलने का निमंत्रण दिया गांव वालों ने बताया कि राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जो जोहरी लाल मीणा का अच्छा खासा प्रभाव है ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने में किसी प्रकार की नहीं छोड़ रहे हैं कोई कसर वर्तमान में है राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के विधायक जोहरी लाल मीणा।