भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक विवेक प्रह्लाद पोरवाल द्वारा भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर भारत माता एवं अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्री कामधेनू गौशाला ढोढर में गौ सेवा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मिशा बंदी रहे
श्री राम पाटीदार का शाल श्रीफल से सम्मान किया।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकान सिंह चौहान ने कहा कि अटल जी को मैंने स्वयं देखा और सुना, उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित जीवन था। अटल जी पहली बार सन 1957 में सांसद चुने गए। जब अटल जी पहली बार प्रधानमंत्री चुने गए तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा गया कि आपका आगामी लक्ष्य क्या होगा तो उन्होंने कहा कि देश को आण्विक शक्ति से मजबूत करना ही हमारा पहला कर्तव्य होना चाहिए ।अमेरिका और जापान जैसे बड़े देशों की परवाह किए बगैर पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण करवाया।
महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान मध्यप्रदेश शासन भोपाल चेयरमैन श्री भरत दास बैरागी ने कहा कि अटल जी ने कृतित्व, व्यक्तित्व और गहन परिश्रम से पार्टी को खड़ा किया है और उन्हीं के बताए रास्तों से प्रेरणा पाकर हम सबको भाजपा और संगठन के लिए कार्य करना चाहिए। मां भारती को परम वैभव पर ले जाने के लिए जो संभव प्रयास हो हमें करते रहना चाहिए।
किसान नेता एवं भाजपा पूर्व जिला महामंत्री श्री भेरूलाल पाटीदार ने कहा कि माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था को पूरे देश में लागू किया जिससे साहूकारों के भारी भरकम ब्याज से मुक्ति मिली है और पूरे देश भर का किसान सुद्रड एवं आत्म निर्भर हुआ है।
जावरा नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल दसेडा ने कहा कि प्रधानमंत्री रहते माननीय वाजपेई जी प्रधानमंत्री ग्राम जोड़ों सड़क योजना की शुरुआत की आज गांव से लेकर शहरी क्षेत्रों तक का यातायात,कृषि अन्य भौतिक सुविधाएं आसानी से गांव-गांव तक उपलब्ध हो रही है, उन्हीं के रास्तों पर चलकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी गांव,गरीब,मजदूर, किसान के उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री श्री सुनील भावसार, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष श्री प्रकाश कोठारी, भाजपा नेता शांतिलाल पाटीदार बड़ौदा,जनपद उपाध्यक्ष हरि ओम शाह, किसान नेता भंवरलाल पानी वाला, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप पोरवाल, ढोढर सरपंच जगदीश माली, चिपिया सरपंच डॉ.शिवलाल चौधरी, वरिष्ठ नेता बाबू सेठ कलालिया, पूर्व जनपद सदस्य दशरथ कुमावत, मनन खेड़ा सरपंच यशवंत सिंह ( सोनू बना), बरखेड़ी सरपंच बंसी लाल कुमावत, मनोहर सिंह गुर्जर रणायरा, बरगढ़ सरपंच ईश्वरलाल पाटीदार, भगवती लाल चौधरी, किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी जुझारलाल पाटीदार पिपलिया जोधा, सुनील पोरवाल असावती, नेमीचंद जैन चिपिया, पूर्व सरपंच शंकरलाल चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष बद्री माली,जगदीश पांचाल बालाराम पाटीदार झालवा, विनोद मदारा चिकलाना, पुष्कर चौहान नाहटा, रवि परमार,अजय ओरा, राजेश चौधरी, गंगाराम माली, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश शर्मा, अर्जुन पाटीदार,नागेश्वर पाटीदार रोला, दिनेश पांचाल सुनील गौड़, भानु प्रताप शर्मा, बाबूलाल राठौड़, नारायण पोरवाल,प्रकाश चौहान माली, पंकज मोदी, कचरूलाल राठौड़ मानन खेड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा पूर्व जिला मंत्री श्री सुनील भावसार ने किया। आभार भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक विवेक प्रहलाद पोरवाल ने माना।
रिपोर्टर अशोक कुमार चौधरी कि रिपोर्ट