गोलाबाजार गोरखपुर 27 दिसम्बर। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौली में सोमवार की देर शाम बकरी चोरी कर लेकरभाग रहे चोर को गिरफ्तार कर गोला पुलिस धारा379 /411 आई पी सी में जेल भेज दिया।
प्राप्त बिबरण के अनुसार जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सिकरीगंज नबाब का हाता निवासी वसीम पुत्र विस्मिल्लाह गोला थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौली में सोमवार की देर शाम श्रीमती शीला देवी पत्नी राम हजूर निषाद के दरवाजे से उसकी बकरी चुरा कर भाग रहा था कि परिजन उसे पकड़ कर गोला पुलिस के हवाले कर दिए ।गोला पुलिस ने बकरी स्वामी के लिखित तहरीर पर उक्त के विरुद्ध मु कदमा अपराध संख्या 506/22 धारा 379 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
इंडियन टीवी न्यूज सुरजदीप मण्डल ब्यूरो गोरखपुर।