कासगंज 04जनवरी2023: जनपद में एंबुलेंस कर्मियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है आज एंबुलेंस कर्मियों व आशा रीना देवी के द्वारा एंबुलेंस में फिर से एक लड़का की गूंजी किलकारी
कासगंज के जिला प्रभारी विक्रांत आजाद ने बताया कि 102के एंबुलेंस नंबर यूपी 41 जी 3564 पटियाली तहसील के गांव हमीरपुर की सीमा देवी पत्नी श्री गजेन्द्र सिंह ने सुबह 06:53 पर एक लड़का को जन्म दिया। ईएमटी सुमित कुमार और एंबुलेंस चालक पुष्पेंद्र व रीना देवी ने बताया कि जब सीमा देवी को को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 102 नंबर पर सुबह 6:19 पर फोन आया कुछ समय बाद एंबुलेंस उनके घर पर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से ईएमटी सुमित कुमार व पायलट पुष्पेद्र आशा सुदामा देवी ने सुरक्षित प्रसव कराया इसके बाद PHC शिद्धपुरा में लाकर भर्ती कराया डॉक्टर स्टाफ संगीता ने बताया जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं