परिवहन विभाग और एनआईसी द्वारा आईआरएडी प्रोजेक्ट का हुआ ड्राई रन
सड़क दुर्घटना में अंकुश लगाने के लिए आई.आर.ए.डी इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस( एप)
15 मार्च 2021 से जनपद में लाइव हो जायेगा आई.आर.ए.डी (इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस)
गोंडा शनिवार को सद्भावना चौक और कोतवाली देहात अंतर्गत खोरहसा में आईआरएडी प्रोजेक्ट के तहत सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु ड्राई रन किया गया।
एआरटीओ और डीआईओ एनआईसी के द्वारा बताया कि
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के नियंत्रण में आई. आई.टी (मद्रास) एवं एन.आई.सी द्वारा बनाये गये आई.आर.ए.डी मोबाईल / वेब एप के माध्यम से संरक्षित किये गए आकड़ों के आधार पर दुर्घटना का कारण तलाशकर उसका निस्तारण किया जायेगा | दुर्घटना होने पर सम्बन्धित थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी को मौके पर पहुँचने पर मोबाइल ऐप से दुर्घटना स्थान ऑटोमेटिक कैप्चर कर लेगा तथा अन्य जानकारी जैसे- वाहन,ड्राइवर,सहयात्री, पैदल यात्री,पशु जो भी प्रभावित हैं की सम्पूर्ण जानकारी डालकर सबमिट करते ही इसकी सूचना इलेक्ट्रानिक माध्यम से परिवहन विभाग,चिकित्सा विभाग, पी.डब्ल्यू.डी, हाईवे के अधिकारीयों के पास पहुँच जायेगी जिससे उनके द्वारा भी मौके पर पहुँचकर ऐप में वांक्षित सूचनायें भरने के साथ ही सम्बन्धित कार्यवाही भी करेंगे। इन आकड़ों के आधार आई.आई.टी-मद्रास द्वारा दुर्घटना का वैज्ञानिक विश्लेषण किया जायेगा साथ ही आगामी समय में दुर्घटना न हो इसका समाधान भी किया जायेगा । भविष्य में इंश्योरेंस,108 एम्बुलेंस, जेल, कोर्ट,ब्लड बैंक के साथ साथ एप को आयुष्मान कार्ड के साथ भी जोड़ा जाना है।
गोंडा से आवैश अंसारी
