आज यूपी कांग्रेस माइनोरीति के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यासमीन राव प्रदेश महासचिव सोनू पठान महानगर अध्यक्ष आरिश सिद्दकी जी की के नेतृत्व के अंदर वार्ड नंबर 63 के लोगों की समस्याएं सड़क नाली बिजली आदि समस्याओं को लेकर कांग्रेस माइनॉरिटी का प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त नगर ई ऑक्शन उपर नगर आयुक्त से की समस्याओं को लेकर मिला एवं अधिकारियों को जिताया गया कि अगर वार्ड 63 की समस्याएं जल्द से जल्द निस्तारण नहीं की जाती तो यूपी कांग्रेस सहारनपुर कांग्रेस नगर निगम के अंदर दरी बिछाकर आंदोलन करने का काम करेगी अधिकारी महोदय ने जिला अध्यक्ष यासमीन राव एवं सोनू पठान आरिश सिद्धकी को समस्त पदाधिकारी को अस्वस्थ किया कि जल्द से जल्द हम एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को भेजकर एस्टीमेट बनवाने का काम करेंगे एवं वार्ड 63 से संबंधित जो शिकायत आपके द्वारा हमें प्राप्त हुई है हम 10 दिन के अंदर इसे पूरा करने का काम करेंगे जिसमें मन ए दीपक ठाकुर एहसान नदीम रिहान प्रधान अमजद सुफियान आसिफ आदि वार्ड तहसील की जनता शामिल रही रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर