उन्नाव, आसीवन थाने में तैनात थाना प्रभारी अनुराग सिंह का तबादला थाना एफ चौरासी थाना प्रभारी के पद पर होने के बाद। आज थाना परिसर में पुलिस स्टाप व स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों ने नम आंखों से माला पहनाकर कर विदाई दी गई। अनुराग सिंह ने कहा कि इस थाना में बहुत ही ही प्यार और मान सम्मान मिला जो मुझे हमेशा याद रहेगा क्योंकि सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करते है। बिना सहयोग के कुछ कर पाना संभव नहीं है सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए थाना एफ चौरासी रवाना हो गए। इस अवसर पर समाज सेवी शुजाउर रहमान सफवी सुजा व्यापार मंडल अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता, बबलू जिला पंचायत सदस्य दीबा सफवी ईंट व्यवसाई स्वामी दयाल गुप्ता जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान,व उप निरीक्षक कमल दुबे,उप निरीक्षक राम मोहन,उप निरीक्षक स्वदेश यादव,उप निरीक्षक बिनोद यादव,उप निरीक्षक शंकराचार्य शुक्ला,उप निरीक्षक तेज पाल पांडेय उप निरीक्षक हरिओम सिंह,उप निरीक्षक संजय सिंह, एवं स्टाप के दीपक यादव, अरविंद कुमार बाथम, डीपी यादव, अनिल अवस्थी, रोहित , ब्रज कुमार, हिमांशु, कौशलेंद्र राजपूत, सहित समस्त थाना स्टाप मौजूद रहा।
इंडियन टीवी न्यूज बबलू सविता डिस्टिक रिपोर्टर शुक्लागंज उन्नाव