सोमनाथ से गेटोलावधाम की 28वीं कावड़ यात्रा निकली
दौसा। इंडियन टीवी न्यूज (दीपक शर्मा बामनवास)आज श्री सोमनाथ कावड़ यात्रा समिति दोसा के तत्वाधान में 28वीं कावड़ गटोलाव धाम से लाकर श्री सोमनाथ बाबा के यहां जलाभिषेक किया गया। समिति के राजेश पारीक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव भक्तों ने भारी बारिश होने के बावजूद बाबा सोमनाथ के जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण होने का आशीर्वाद प्राप्त किया।