इंडियन टी वी न्यूज रिपोर्ट भरत गेहलोत
सादडी मे आज दिनांक 14/01/2023 शनिवार को योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज द्वारा मकरसंक्रांति पर्व पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय भील बस्ती में जाकर बच्चों को गर्म स्वेटर व गर्म कम्बल वितरित किए गए इस अवसर पर योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज, गीता बाई, महिपाल सिंह अध्यापक, मजू कंवर अध्यापिका, सुरेश कुमार देवड़ा, प्रवीण कुमार मारू, प्रहलाद चौहान, बंसीलाल, भूराराम, मुनालाल, भील सहित ग्रामीण मौजूद रहे|