संवाददाता अमजद पटेल पीथमपुर
पीथमपुर/ नगर पालिका परिषद चुनाव अपने चरम पर हे उम्मीदवारों ने पुरी ताकत झोंक दी हे देर शाम प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, भाजपा पार्षद के समर्थन में प्रचार के लिए धार मुख्यालय से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से ही करीब 8 बजे पीथमपुर के इंडोरामा मंदिर सभा स्थल और पीथमपुर के हाट मैदान पहुंचें सभा स्थल पर जमा हजारों की संख्या की भीड़ ने मुख्यमंत्री शिवराज का स्वागत किया अपने चिरपरिचित अंदाज में शिवराज सिंह ने उपस्थित जनसैलाब से देरी से पहुंचने के लिए माफी मांगी। वही अपनी दोनो सभा में उद्बोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले 5 वर्षो में नगर पालिका में हुवे विकास कार्यों को गिनवाया मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में गरीब भाई बहनो को मुख्यमंत्री भू आवास योजना के तहत ग्रामीण व शहरी छेत्र में पट्टे बनाएं जायेंगे। गरीबों को राशन वितरण प्रणाली को सरल करने आयुष्मान कार्ड बनवाने व सी एम रायज स्कूल तहसील स्तर पर खोले जा रहे हे ताकी कोई गरीब के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके उन्होंने बताया की पीथमपुर में नर्मदा का द्वितीय चरण की मंजूरी भी दी जा चुकी हे मंज पर धार जिले के प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी, धार विधायक नीना विक्रम वर्मा, जिला अध्यक्ष राजीव यादव,, विधायक प्रतिनीध संजय वैष्णव, पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल पिंटू जायसवाल मनोज जायसवाल, प्रकाश धाकड़ सहित भाजपा के सभी पार्षद प्रत्याशी उपस्थित थे।