परिवार के मुखिया ने दो तीन जानवरों बचा पाया किंतु एक गाभिन भैंस एक बकरी को नही बचा सके आग चपेट में आने से बाल बाल बचा मुखिया।
बयान के मुताबिक पीड़ित का लगभग एक लाख रुपए की छाती हुई है।
मौके पर 112 को सूचना दी गई तत्काल पहुंची 112 नंबर पहुंचकर मौके का लिया जायजा।
मौके पर ही लेखपाल को सूचना दी गई लेखपाल सर्वेश ने भी लिया जायजा।
किंतु छती की मुवाब्जा का अश्वसान तक नही मिला पीड़ित को।
संजय सिंह ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी