परशुरामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव की संयुक्त टीम से हुई बदमाशों की मुठभेड़
मुठभेड़ में 50 हज़ार का इनामिया बदमाश दीपक शुक्ला हुआ घायल
बदमाश के पैर में लगी गोली मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश दीपक शुक्ला को किया गिरफ्तार मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा को लगी गोली- गोली बुलेट प्रूफ जैकेट में फंसी मुठभेड़ के दौरान स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल मनोज राय भी हुए घायल हेड कांस्टेबल मनोज राय के हाथ में लगी गोली मुनीम को गोली मारकर लूट करने का मुख्य आरोपी है बदमाश दीपक शुक्ला
मुठभेड़ के दौरान 1 पिस्टल , 3 फायर शुदा खोखा, 2 जिंदा खोखा हुआ बरामद
घायल अवस्था मे बदमाश और पुलिस कर्मी को CHC परशुरामपुर में कराया गया भर्ती डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर घायलों को लाया गया जिला अस्पताल बस्ती परशुरामपुर थाना के नरायनपुर से बभनानं रोड के गौरा गोसाई के पास हुई मुठभेड़ मुठभेड़ के दौरान बदमाश के 2 साथी मोटरसाइकिल लेकर हुए फरार सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुचे एसपी हेमराज मीना एसपी ने घायल बदमाश से मिलकर लिया स्थिति का जायजा एसपी हेमराज घायल हेड कांस्टेबल मनोज राय से भी मिले एसपी ने दी जानकारी बदमाश दीपक शुक्ला के ऊपर पहले से ही दर्ज है 8 आपराधिक मुकदमे । 19 फरवरी को देसी शराब की दुकान के मुनीम को गोली मारकर 45000 की लूट की घटना को अंजाम दिया था बदमाशों ने लूट कांड में शामिल लुटेरे अंकित और चंदन पहले से पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं गैंग का सरगना दीपक शुक्ला पुलिस के पकड़ से दूर था आज मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने धर दबोचा आपको बता दें कि देसी शराब भट्टी के मुनीम शाम को दुकान बंद करके घर जा रहे थे रास्ते बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर 45000 की लूट को अंजाम दिया था मुनीम को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया था इलाज के दौरान अब वह स्वस्थ हैं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के नेतृत्व में या बड़ी कामयाबी हासिल हुई है बस्ती पुलिस को
बदमाशो से मुठभेड़ में सबइंस्पेक्टर मनीष जयसवाल, स्वाट मनींद्र प्रताप चन्द्र, मनोज राय महेन्द्र यादव,अभिषेक तिवारी, रमेश गुप्ता, रहे शामिल।
विकास श्रीवास्तव बस्ती
