Follow Us

बहराइच:यूपी के कई जिलों से चोरी 21 मोटरसाइकिलों को नेपाल में बेचने से पहले गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे

बहराइच:यूपी के कई जिलों से चोरी 21 मोटरसाइकिलों को नेपाल में बेचने से पहले गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे

तारिक अहमद

बहराइच जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।यहां पुलिस ने एक ऐसे मोटरसाइकिल चोर गैंग को पकड़ा है जो यूपी के कई जिलों से चोरी की गई मोटरसाइकिलें नेपाल में बेचने जा रहे थे।पुलिस ने इनकी निशानदेही पर जंगल के एक खंडहर मकान में छुपा कर रखी 21 मोटरसाइकिलें और इनके पास से तमंचा कारतूस के साथ चाकू भी बरामद किया है।

बहराइच के इंडो नेपाल सीमा पर रूपिडिहा थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन संदिग्ध वक्तियों की जब तलाशी ली तो इनके पास से एक तमंचा ,कारतूस के साथ एक चाकू भी बरामद हुआ जिसके बाद जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो पकड़े गए प्रेम कुमार ,तीरथ राम और जय जय राम ने बताया के हम लोग मोटरसाइकिल को नेपाल बेचने जा रहे है और बाकी 20 मोटरसाइकिल बक्शी के जंगल में छुपा कर रखे है।ये गाडियां हमने लखनऊ, सीतापुर,बाराबंकी और बहराइच से चुराई है।पुलिस ने तीनों को मुकदमा दर्ज़ जेल भेज दिया है।बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया की पुलिस ने एक अंतर जनपदीय और अंतरराष्ट्रीय चोरों के गैंग को पकड़ कर इनके पास से 21 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है ये लोग लखनऊ बहराइच सीतापुर और बाराबंकी से गाड़ी चुरा कर लाए थे और नेपाल में बेचने की तैयारी में थे सभी आरोपी बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के रहने वाले है,एसपी वृंदा शुक्ला ने रूपईडीहा पुलिस के गुड वर्क पर नगद धनराशि दे कर पुलिस टीम को सम्मानित किया है

Leave a Comment