ब्रेकिंग पीलीभीत
पीलीभीत मिटटी भरी ट्रालियां पकड़ने पर खनन माफियाओं ने रेंज कार्यालय में काटा हंगामा।सामाजिक वानिकी जमीन पर मिट्टी पटान करने पर वन विभाग टीम मौके पर पहुंच गई वन कर्मियों ने खनन में चल रहीं तीन ट्रालियों को पकड़कर रेंज कार्यालय ले गए सूचना पर गांव से पहुंचे दर्जनों लोगों ने जबरन ट्रालियो को छुड़ा लिया विरोध करने पर रेंजर सहित अन्य वन कर्मियों से अभद्रता भी की थी जबकि टीम रेंजर के ड्राइवर का बटन भी टूट गया सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई वन दरोगा की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है पूरनपुर तहसील क्षेत्र में जमकर मिट्टी और रेत खनन किया जा रहा है देखो खनन से जुड़े लोग सरकारी जमीन पर कब्जा करने से बाज नहीं आते हैं बुधवार शाम खमरिया चौराहे के नजदीक सामाजिक वानिकी की जमीन पर मिट्टी से पटान किया जा रहा था सूचना मिलने के बाद प्रभारी रेंजरअयूब हसन वन दरोगा राजेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए इस पर रेंजर तीन ट्रालियों को पकड़कर रेंज कार्यालय ले गए इसके विरोध में दर्जनों लोगों ने रेंज कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा काट कर ट्रालियां छुड़ा ली विरोध करने पर रेंजर और वन दरोगा से अभद्रता और गाली गलौज भी की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस को देख हंगामा कर रहे लोग मौके से भाग गए इसके बाद पुलिस खनन में लगी ट्रालियो को अपने साथ ले गई वन दरोगा राजेंद्र कुमार ने खनन माफिया के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है रेंजर अयूब हसन ने बताया कि सरकारी जमीन पर मिट्टी पटान के दौरान तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियां पकड़ी थी रेंज कार्यालय में कुछ लोगों ने जबरन हंगामा कर ट्रालियां छुड़ा ली थी विरोध करने पर अभद्रता की मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट फूलचंद राठौर इंडियन टीवी न्यूज़ पीलीभीत