
लखनऊ सस्ते इंजेक्शन पर रेमडेसीविर का लेबल लगाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश,पांच गिरफ्तार।।।
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में करोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नकली इंजेक्शन व दवाइयों का धंधा जोरों से फल फूल रहा है, कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज मे काम आने वाली रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें जगह-जगह से आ रही है इसी कड़ी में आज अमीनाबाद पुलिस ने नकली लेबल लगाकर रेमडेसीविर इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि अमीनाबाद पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है यह लोग एक सस्ते इंजेक्शन पर रेमडेसीविर इंजेक्शन का लेबल लगाकर उससे 15 से ₹20000 तक बेचते थे, पुलिस के पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह 700 से ज्यादा फर्जी रेमडेसीविर इंजेक्शन बेचकर लोगों को ठग चुके हैं, यह लोग ₹98 के PPT 4.5GM इंजेक्शन पर रेमडेसीविर इंजेक्शन का लेबल लगाते ने, पुलिस ने आरोपीयों के पास से रेमडेसीविर की 59 शीशी,PPT GM की 240 पैकेट इंजेक्शन, रेमडेसीविर इंजेक्शन के 4224 लेबल एवं ₹85840 नगद बरामद किए पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा लखनऊ