
जमीनी विवाद में पत्रकार के घर पर चढ़कर दबंगों ने की पत्रकार के परिजनों की पिटाई_*
*समझौता करने के लिए बनाया जा रहा है चारों तरफ से दबाव, पुलिसिया कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति*
पवन कुमार पाल
ब्यूरो चीफ प्रयागराज
इंडियन टीवी न्यूज़
प्रयागराज। पुराने जमीनी विवाद में दबंग पड़ोसी संगम लाल मिश्र व उनके बेटे राहुल मिश्र ने परिवार सहित पत्रकार के गैरमौजूदगी पर उनके घर पर चढ़कर उसके परिजनों की पिटाई कर दी,सूचना पर पहुँची पुलिस ने महज कागजी खानापूर्ति की कार्यवाही की,जिससे दबंग पडोसी पत्रकार पर समझौता करने के लिए लगातार गांव के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा दबाव भी बना रहे हैं पत्रकार कुलदीप तिवारी ने कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है
सरायइनायत थाना क्षेत्र के ककरा दुबावल गाँव निवासी कुलदीप तिवारी पत्रकार है इनके पडोसी संगम लाल मिश्रा से इनका पुराना जमीनी विवाद है जिसमें दो दिन पूर्व पत्रकार के पडोसियो ने उनके घर पर चढ़कर उनके माता और उनके छोटे भाई की पिटाई कर दी जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है पत्रकार के छोटे भाई संदीप तिवारी व उनकी माता सुधा देवी को गंभीर चोटे भी आयी है सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सिर्फ 323 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की इतिश्री कर दी विपक्षी पत्रकार पर जबरन समझौता करने का लगातार दबाव बना रहे हैं
पुलिसिया कार्यवाही से क्षुब्ध पत्रकार ने कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है
कुलदीप के परिवार एवं ग्रामीणों ने विवाद का मूल कारण इस तरह से बताया संगम लाल मिश्रा जबरन सड़क के लिए 10-फीट की छुटी जमीन पर जबर-जस्ती दबंगई के बल पर उस पर दीवाल का निर्माण करवा रहा था और जिसके अंदर बिजली विभाग का खंभा व सरकारी हैंड पंप भी मौजूद है परंतु उन्होंने खंभे व हैंड पाइप को दबंगई के बल पर बाउंड्री के अंदर कर लिया तब पड़ोसी पत्रकार ने उसका विरोध किया और थाने पर सूचना देकर कार्य को रुकवा दिया तो संगम लाल मिश्र ने ग्राम सभा के संभ्रांत व्यक्ति व निवर्तमान थानाध्यक्ष संजय द्विवेदी व दुबावल ग्राम सभा के निवर्तमान ग्राम प्रधान पति अमरेंद्र मिश्र(पप्पू) के लेटर पैड पर पत्रकार और उनके पड़ोसी के बीच समझौता पत्र लिखा गया था समझौता पत्र मैं यह लिखा गया था कि जब भी सड़क का निर्माण प्रधान द्वारा कराया जाएगा तो मैं अपनी दीवार गिरवा कर हटा लूंगा और सड़क पर किसी भी प्रकार का अवरोध नहीं करूंगा और इस समझौता पत्र पर जो जो भी व्यक्ति वहां पर उपस्थित थे उन सभी लोगों ने उस पर हस्ताक्षर करके प्रमाणित भी किया था और जब अब वर्तमान प्रधान धर्मेंद्र गिरी द्वारा सड़क का कार्य कराया जा रहा है तो उस पर दबंगई के बल पर ना तो दीवाल गिरा रहे हैं और ना ही सड़क का निर्माण होने दे रहे हैं और कुछ कहने पर दबंगों पत्रकार के घर पर चढ़कर मारपीट भी कर रहे हैं।