Follow Us

जतारा. कंप्यूटर ऑपरेटर ने सड़क स्वीकृत करने के बदले मांगी थी रिश्वत, एपीओ और कंप्यूटर ऑपरेटर पर मामला दर्ज

लोकेशन जतारा
रिपोर्टर
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
जतारा जनपद कार्यालय में लोकायुक्त की कार्रवाई:
कंप्यूटर ऑपरेटर ने सड़क स्वीकृत करने के बदले मांगी थी रिश्वत, एपीओ और कंप्यूटर ऑपरेटर पर मामला दर्ज
सागर लोकायुक्त टीम ने बुधवार को जतारा जनपद कार्यालय में छापामार कार्रवाई की। टीम के पहुंचते ही मुख्य अभियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर मुर्तजा अली कार्यालय से भाग निकला। इस दौरान लोकायुक्त डीएसपी ने जनपद कार्यालय से रिश्वत लेने वाले यादवेंद्र यादव नामक लड़के को गिरफ्तार किया। कंप्यूटर ऑपरेटर के कहने पर यादवेंद्र ने रिश्वत की राशि ली थी। लोकायुक्त टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर मुर्तजा अली और एपीओ राजेश मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सागर लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि जतारा

जनपद पंचायत के ग्राम रानीगंज की सरपंच मक्खन

अहिरवार ने सुदूर सड़क की फाइल स्वीकृत करने के

बदले जनपद सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा पर रिश्वत मांगने

की शिकायत दर्ज कराई थी। जनपद सीईओ ने कंप्यूटर

ऑपरेटर मुर्तजा अली के माध्यम से 15 लाख रुपए की

सड़क स्वीकृत करने के बदले 2% कमीशन मांगा था। महिला सरपंच ने रिश्वत के 15 हजार दे दिए थे। इसके बाद भी फाइल स्वीकृत नहीं की गई। इस दौरान कार्यालय में पदस्थ एपीओ राजेश मिश्रा ने जिओ टैगिंग के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग की। महिला सरपंच ने रिश्वत के 5 हजार रुपए एपीओ को दे दिए थे। शेष 5 हजार आज देना तय हुआ था।

दोनों के खिलाफ मामला दर्ज

Leave a Comment