दुद्धी सोनभद्र।राम नगीना फार्मेसी कॉलेज मझौली दुद्धी में गुरुवार को वर्ल्ड फार्मेसी डे बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में विविध शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव (सीएचसी दुद्धी) रहे। वहीं संस्था के संरक्षक उपेंद्र यादव व कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिशांत राव ने छात्रों को संबोधित करते हुए फार्मेसी क्षेत्र के महत्व एवं दवा विशेषज्ञों की अहम जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। दिव्य प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता शशांक कुमार ने की।
इस मौके पर शिक्षिका अमीना नसरीन, सुभागी, पूजा तिवारी, आराधना, मंजू, उर्मिला, सलोनी तथा शिक्षक विवेकानंद, शशिकांत यादव, विपिन यादव सहित अन्य अध्यापक और अध्यापिकाएं मौजूद रहे। सभी ने मिलकर छात्रों को फार्मेसी पेशे में सेवा भाव और नैतिक जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूरा परिसर दिनभर शैक्षिक गतिविधियों और उत्साह से सराबोर रहा।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह