Follow Us

पाटीदार समाज बदनावर तहसील तिलगारा में सामुहिक विवाह सम्मेलन में 12 व कोद मे 17 जोड़े वर वधु वैवाहिक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ परिणय सूत्र में बंधे

पंडित हेमन्त गोपाल कृष्ण शास्त्री के सानिध्य मे आज का यह 29 वा विवाह सम्मेलन तिलगारा मे आयोजित किया गया। अब तक लगभग450 से500 वर वधु का विवाह संपन्न हो चुका है। आज तक चल रहे सामुहिक विवाह संमेलन कर समाज ने करोड़ों रुपए की बचत कर जन हितेशी कार्य कन्याओं एवं बाल शिक्षा पर बड़ा महत्व दिया हैं। फ़िजूल दिखावटी ख़र्च मे बचाये गए करोड़ो रुपए से जिला मुख्यालय के 5 किलोमीटर दूर फोर लाईन पर स्थित नोबल स्कूल पाटिदार समाज द्वारा अपने स्वामित्व में ले कर जल्द ही स्कूल चालू किया जा रहा है। आने वाली पीढ़ी की नींव मजबूत करते हुये बच्चों के भविष्य को उज्वल करने का बीड़ा उठाया हैं इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री कृष्णकांत जी पाटीदार तिरला , ओर धार के अध्यक्ष जीवन जी पाटीदार, महिला संगठन प्रदेश महामंत्री भारतीय जी, आशीष जी पाटीदार,
जिला पंचायत सदस्य विक्रम जी पटेल, समाज जिलाध्यक्ष यतेंद्र पाटीदार के साथ अन्य मंचासीन पद अधिकारियों ने अपने अपने उद्बोधन में जन हितेषी योजनाओं व भारतीय संकृति धार्मिक खोडियार मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की हैं। धीरज जी पाटीदार, ईश्वर लाल जी पटेल,समरथ जी पटेल,खोडियार मंदिर समिति अध्यक्ष गोविंदराम जी पाटीदार, महिला संगठन जिलाध्यक्ष रतलाम चंद्रकांता पाटीदार, महिला संगठन तहसील अध्यक्ष सारिका जी, सुरेश जी पाटिदारआदर्श एग्रो, अतिथि के रुप में मंचासीन हुए। स्वागत भाषण स्वरूप समाज के वरिष्ठ श्री नाथूलाल जी धोल ने किया। सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष रामेश्वर जी, धर्मराज जी चौधरी, राधेश्याम जी, गोपाल जी, झमक लाल जी पाटीदार, सुरेश पाटीदार डेलनपुर आदि अन्य समाज सेवी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। संचालन श्री गणपत जी, गोपाल जी, मोहनलाल जी ने किया। इस महा सम्मेलन में आज समाज के कई जोडों का विधि विधान के साथ विवाह संपन्न हुआ। विवाह समिति की ओर से प्रतेक जोड़े को 101 घरेलू बर्तन के साथ गोदरेज व मंगलसूत्र दहेज में प्रदान किए गए। इसके अलावा अन्य सामग्री भावुक दानदातावो ने भी योग्यता अनुसार दान धर्म किया। नगत रुपये में प्राप्त धनराशि 10,हज़ार 1 सौ दस रुपये प्राप्त हुए जो प्रत्येक जोड़े को दिए गये । विवाह पश्चात वर वधू को विदाई दी गई।
समाज के आंशिक पिछड़े लोगों को सहयोग कर बढ़ते खर्चों को ध्यान रखते सामूहिक विवाह संमेलन को बढ़ावा प्रत्येक वर्ष दिया जा रहा है। जो एक समाज में बडी उप्लब्धद्धि हैं। पाटिदार समाज द्वारा जन हितों को ध्यान रखते हुए कई कदम उठाए निश्चित ही दूरगामी परिणाम को बहेतर साबित करने में सफल होंगे।

इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ़ दौलतराम पाटीदार जिला रतलाम

Leave a Comment