Follow Us

ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी से लोधेश्वर बाबा बाराबंकी के लिए प्रस्थान किया भक्तों ने

ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी से लोधेश्वर बाबा बाराबंकी के लिए प्रस्थान किया भक्तों ने बिठूर गंगा घाट कानपुर से जल भरकर अपने कंधे पर लोधेश्वर बाबा के लिए कावर सजाकर और प्रस्थान किया जिसमें ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी के महंत विजय पाल व विशंभर सभी श्रद्धालुओं को साथ में लेकर चलते हैं कुछ लोग बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद निर्जल चलते हैं लगभग परिवार से 180 किलोमीटर भोले लोधेश्वर बाबा बाराबंकी में विराजमान है जहां पर सभी श्रद्धालु अपनी कावर व जल वहां पर अर्पित करते हैं और रास्ते में चलते खुशियों के गीत गाते हैं और नाच बा खुशियों का माहौल बनाए रखते हैं जिसमें सभी श्रद्धालु बहुत ही प्यार से मिलता हैं भोलेनाथ का आशीर्वाद है सभी श्रद्धालुओं पर आशीर्वाद रखते हैं एवं हर कांवर पर विशेष तरीके से सहयोग करते हैं भोलेनाथ की ऐसी कृपा बनी है अपने श्रद्धालुओं पर जो श्रद्धालुओं कुछ खाए पिए पैदल चलकर वहां जाते हैं कवर चढ़ा देते हैं लगातार 3 से 4 दिन लगता है
सभी श्रद्धालुओं का कहना है मेरे भोले बाबा बहुत ही न्यारे हैं और बम भोले बम भोले कहते हुए भोलेनाथ शंकर एवं लोधेश्वर बाबा के गीत गाते हुए उनकी भक्ति में विलीन हुए भोले शंकर की धुन में अपनी यात्रा को बढ़ावा देते हैं जल चढ़ाते हैं बाबा भोले की महिमा बहुत ही प्यारी बहुत ही न्यारी है महंत ने बताया
पैदल चलकर यात्रा में शामिल लोग दीपक कुमार राजेश कुमार सुशील कुमार रवीश कुमार विजयपाल सुखेंद्र विशंभर वीरेंद्र कुमार अनीश कुमार रामचंद्र शेखर चंद्रपाल उर्फ छंगड़ी श्यामू अच्छेलाल छोटू कुमार अंकित हनुमान नीरज कुमार रामाश्रय सूरज कुमार राहुल कुमार अभिषेक कुमार रामचंद्र अरविंद कुमार राहुल कुमार इत्यादि लोग
पंचायत बीबीपुर चिरियारी श्रद्धालुओं के घर की महिलाएं बहुत ही भोले बाबा से प्रार्थना करती हैं और जब तक घर नहीं आते हैं तब तक उन के लिए प्रार्थना करते हैं और रात्रि में भोले बाबा के भजन गाती हैं|

अतुल कुमार रिपोर्टर इंडियन टीवी न्यूज़ उन्नाव

Leave a Comment