इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए संवाददाता मंगल सिंह चौधरी
रायसेन, बीते 3माह से नर्मदा यात्रा पर निकले भैया जी सरकार जिनका लक्ष्य के नर्मदा जी में अवैध उत्खनन और नर्मदा जी प्रदूषण मुक्त हो इसी एक लक्ष्य को अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर नर्मदा परिक्रमा पर निकले भैया जी सरकार का आगमन बाग पिपरिया सरपंच रेवा सिंह गोदर एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के निवास बाग पिपरिया पर हुआ वहां पर भैया जी सरकार का शासकीय हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने फूल मालाओं के द्वारा रैली निकालकर स्वागत किया गयाl
साथ में बीजेपी पूर्व विधायक रामकिशन पटेल बरेली नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी बा पार्षद शैलेंद्र पटेल भरत शर्मा, जिला सदस्य शेर सिंह चौधरी, जनपद सदस्य नंदन सड़ेले, और उपसरपंच निरपत सिंह अहिरवार, सहायक सचिव गोविंद सिंह धाकड़ एवं समस्त ग्राम बासियो ने भैया जी सरकार का स्वागत किया उसके बाद बाघ पिपरिया में 37 लाख रुपए से बनी गौशाला श्री राधा कृष्ण का उद्घाटन गौ माता की पूजा कर किया गयाI