5 वे दिन सोमवार को नंद महोत्सव बाल लीला , माखन चोर लीला , चीर हरण लीला और काली दह लीला व गोवर्धन कथा सुनाई श्रीमद्भागवत मे
रैणी(अलवर) अशोक कुमार मीना,
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के गांव खोहरा चौहान मे संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ व कथा वाचन 26 जनवरी गुरुवार से प्रारम्भ हो गई है जिसमे कथा वाचन समय 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहता है।जिसका आयोजक प्यारेलाल मीना है।
परिक्रमा पूरी होने के बाद बालकदास महाराज ने गुरुवार 26 जनवरी को श्रीमदभागवत कथा का प्रारंभ किया।
रविवार 29 जनवरी को बालकदास महाराज ने श्रीमन नारायण-नारायण , नारायण के खूब जाप कराये।
कलश यात्रा के दौरान गांव के परिक्रमा 26 जनवरी को गुरुवार को दी गई है तथा कथा वाचक आचार्य/ व्यास – नरेन्द्र वशिष्ठ है और यह संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 01 फरवरी 2023 तक अनवरत रूप से जारी रहेगी एवं 02 फरवरी 2023 गुरुवार को पूर्णाहुति व भण्डारे प्रसाद वितरण होगा।
इस श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ मे 5 वे दिन सोमवार को नंद महोत्सव बाल लीला माखन चोर लीला चीर हरण लीला कालीदह लीला गोवर्धन लीला की कथा कार्यक्रम आयोजित कर कथा सुनाई ।
कथा के मधुर मधुर आवाज मे भजन भी सुनाये तथा गोवर्धन लीला का दृश्य बहुत ही अच्छा देखने लायक था।
आचार्य नरेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि कलयुग मे प्रत्यक्ष देवता है गोवर्धन महाराज।
यह दृश्य देखने ही लायक मन भावन था और इस दृश्य को देखकर दर्शक व श्रोताओ ने भी ठूमके लगाये।
इस श्रीमद्भागवत सप्ताह मे व्यास नरेंद्र वशिष्ठ है तथा उपाचार्य पवन तिवाड़ी है तथा कृष्ण कान्त ऑर्गन पर है और भोलू शर्मा जयपुर ढोलक पर एवं रवि निराला – पैड , सोनू शर्मा सहित ये छ: विप्र जनो की टीम है।
मिडिया को यह सारी जानकारी व्यास नरेंद्र वशिष्ठ तथा भगवती प्रसाद एडवोकेट के द्वारा दी गई है।