Follow Us

राऊ खलघाट फोरलेन मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में सड़क किनारे खड़े लोगों व आयशर और कार को ट्रक ने मारी टक्कर ,2 की मौत

संवाददाता। अमजद पटेल

पीथमपुर। राऊ खलघाट फोरलेन मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में सड़क किनारे खड़े लोगों व आयशर और कार को ट्रक ने मारी टक्कर ,2 की मौत , ट्रक और आयशर वाहन के ड्राइवर गंभीर से घायल उपचार के लिए इंदौर भेजा गया। परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए पीथमपुर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में परेशान होते रहे। डॉक्टरों की हड़ताल के कारण शव का पोस्टमार्टम दोपहर में हो पाया। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अस्पताल स्टाफ के बीच तीखी नोकझोंक। के बाद बड़ी मुश्किल से शवों का पोस्टमार्टम हो पाया।

पीथमपुर: शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे राऊ खलघाट मार्ग पर नेट्रेक्स गेट के सामने सड़क किनारे खड़े पपीता से भरे इंदौर जा रहे वाहन को सिलक देने पहुंचे आयशर वाहन के मालिक शाहरुख अपने फोर व्हीलर वाहन से राऊ खलघाट मार्ग पर पहुंचे थे और सड़क किनारे कार के आगे खड़े होकर चर्चा क्लीनर इमरान से कर रहे थे की मानपुर की और से लोहे के पाईप भरकर इंदौर की और जा रहें ट्रक चालक ने मुख्य सड़क से दूर खड़े 2 लोगों को टक्कर मारते हुवे पपीता से भरी आयशर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे आयशर वाहन के मालिक शाहरुख और क्लीनर इमरान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जोरदार टक्कर से ट्रक चालक चेतन कुमार निवासी सेंधवा ट्रक के चेसिस में बुरी तरह फस गया।घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी पीथमपुर और अपने सहयोगी स्टाफ मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाए वही ट्रक में फसे ड्राइवर को निकाल कर स्ट्रेक्चर में डालकर खुद सीएसपी बघेल और पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस तक पहुंचाया। पुलिस कर्मियों की तात्कालिक सहायता से ट्रक ड्राइवर को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया हैं। वही परिजन शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीथमपुर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो यहां पर डॉक्टरों की हड़ताल थी। पोस्टमार्टम करने के लिए मना कर दिया तो वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि और अस्पताल के स्टाफ के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और परिजनों का आक्रोश के बाद इसी तरह अस्पताल का स्टाफ पोस्टमार्टम के लिए दोपहर में तैयार हुआ उसके बाद ही शवों के अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

Leave a Comment