राष्ट्रीय कोरोना योद्धा सम्मान- 2021से मंजूषा गौतम को किया सम्मानित
दिनांक: 15/03/2021, नई दिल्ली
ग्लोबल यूथ पीस कमिटी के द्वतिय वार्षिक उत्सव के मौके पर ग्लोबल यूथ पीस कॉन्क्लेव -2021 का आयोजन ग्लोबल यूथ पीस कमेटी, डायवर्सिफाइड इंटरवेंशन ऑफ यूथ अवेयरनेस एंड माइलेस्टोन विद अकॉसिएट पार्टनर्स एमएसवाई मेमोरियल फाउंडेशन और आरोग्य हेल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा महाराष्ट्र सदन नई दिल्ली में किया गया इस सम्मेलन की मुख्य अतिथि अध्यक्षता रामदास अठावले, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री सरकार सांसद सदस्य सुनीता दुग्गल सिलसा ने की इस सम्मेलन में भारत और नेपाल के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में कटनी शहर की बेटी मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन की संस्थापिका समाज सेवी मंजूषा गौतम को केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले हरियाणा सिरसा की लोकप्रिय लोकसभा सांसद सुनीता डुग्गल के हाथो मंजूषा गौतम को मोमेंटो और शार्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान मंजूषा गौतम के दा्रा कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार निस्वार्थ भाव से जरुरत मंदो व बेसहारा लोगों की मदद करने और पिछड़ी बस्तियों और गांव गांव जाकर लोगों को मास्क , सेनेटाइजर, साबुन, भोजन के पैकेट,बच्चों और महिलाओं बुजुर्गो को दवाओं के साथ- साथ प्रवासी महिलाओं को सेनेटरी पेड, वितरित करने के अलावा, भीख मांगने वाली बीमार महिलाओं को अस्पताल भेजना, और कोरोना काल में ही गरीब कन्याओं का विवाह करवाया गया। फल वाले सब्जी वालों से लेकर सभी की मदद में किए जिसके लिए उनके विशिष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया। इससे पहले भी समाज सेवी मंजूषा गौतम को जिला प्रशासन कलेक्टर महोदय कटनी के दा्रा कोरोना योद्धा से सम्मानित किया जा चुका है साथ ही 22 राज्यों से लगभग 300 से भी ज्यादा सम्मान पत्र मंजूषा गौतम को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भेजे गए । जिसके लिए कटनी शहर वासी मंजूषा गौतम पर र्गव महसूस करते हैं और इस विशेष उपलब्धि के लिए कटनी शहर के समस्त जनप्रतिनिधियों ने समाज सेवियो ने और नगर वासियों ने मंजूषा गौतम को बधाइयां और शुभकामनाएं दी। श्री भीखुराम जी इदते, मेजर जनरल दिलावर सिंह , डॉ राम भुज , श्री रत्नेश , जशवीर सिंह राजपूत , उदय शंकर सिंह , सुभ्रो रॉय, फरहा इमान कनिका गोवी ,नेहा सिवाच, डॉ कनिष्का सिंह, कपिल खुराना ,मनीष शर्मा, मनीष गवई , कृष्ण कुमार गुप्ता , रंजन तोमर , संजय राय ब्रज श्रीवास्तव , बिहार पटना से डॉ.नम्रता आनंद जैसे अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। GYPC-2021 का आयोजन महाराष्ट्र सदन में भारत सरकार के SOPs सलाहकार के अनुसरण में किया गया था ।
कटनी से=राजेश कुमार तिवारी