Follow Us

डेलनपुर हादसे के पीड़ित परिजन को मिली सरकार से आर्थिक सहायता राशि

मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे ग्रामीण विधायक पीड़ित परिवार को सौंपा आर्थिक सहायता स्वीकृति पत्र|

बीते दिन होली के पर्व में रतलाम जिले के ग्राम डेलनपुर तालाब में डूबने से 4 लोगों की मौत के मामले में प्रदेश सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को 4,4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि परिवार जनों के बैंक खाते में जमा करवाई गई।
पीड़ित परिवार से मिलना है जो ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना गांव पहुंचे और परिजन को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति पत्र प्रदान किया गौरतलब है कि धुलेटी के दिन नवविवाहिता दंपत्ति और महिला के दो सगे भाई की सिंचाई के लिए बने तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई थी घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण विधायक भी मौके पर पहुंचे और मुख्यमंत्री को इस दर्दनाक हादसे की जानकारी दी थी इस दर्दनाक हादसे में मृतक के परिजनों को सी एम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा चार चार लाख की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा तत्काल की थी जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों के बैंक में आर्थिक सहायता राशि जमा करवाई गई।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष देवीलाल जी गुर्जर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र लाला जी जाट जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन जी जाट महामंत्री अशोक जी धाकड़ भेरूलाल जी पाटीदार मोहनलाल पाटीदार, डेलनपुर सरपंच श्री राहुल जी पाटीदार पूर्व सरपंच दशरथ राणा रमेश जी देवड़ा मांगीलाल जी खराड़ी राकेश जी जाट भेरुलाल जी ऑटोरिया रमेश जी पाटीदार सहित गांव के स्थाई निवास रत के समक्ष सहयता राशी डेलनपुर ईसरथूनी मृतक परिजन को स्वीकृत पत्र प्रदान किया।

ब्यूरो चीफ दौलतराम पाटीदार

Leave a Comment