
नीमकाथाना अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग की कार्यवाही जारी हैं। मंगलवार देर रात को खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक डंफर को सीज किया।
खनिज अभियंता प्रमोद कुमार बलवंता ने बताया कि खनिज विभाग की टीम द्वारा गावड़ी भूदोली सड़क पर अवैध खनन पर निकलने वाले डंबरों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान बिना खानगी निकलते हुए एक डंबर पर कार्यवाही की गई। डंबर को जब्त कर सदर थाने में खड़ा किया गया है। विभाग की टीम ने बिना रवानगी डंपर पर करीब 2 लाख 25 हजार रुपए का खनिज अभियंता प्रमोद कुमार बलवंता ने बताया कि खनिज विभाग की टीम द्वारा गावड़ी भूदोली सड़क पर अवैध खनन पर निकलने वाले डंबरों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान बिना खानगी निकलते हुए एक डंबर पर कार्यवाही की गई। डंबर को जब्त कर सदर थाने में खड़ा किया गया है। विभाग की टीम ने बिना रवानगी डंपर पर करीब 2 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
खनिज अभियंता ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ धरपकड़ निरंतर जारी रहेगी। इस दौरान खनिज अभियंता अमित चंद दुहारिया, सर्वेयर धर्म सिंह कुमावत सहित खनिज विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।
रिपोर्टर कपिल देव शर्मा नीमकाथाना राजस्थान