संवादाता आकाश कुमार सिंह
बिहार दिवस के मौके पर…
पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत संग्रामपुर प्रखंड के पूर्वी संग्रामपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत मुखिया सुदीश कुमार के द्वारा पंचायत में हर वार्ड ने एक एक ठेला वाहन पूरे 15 वार्ड में 15 कचरा ठेला और कचड़ा उठाव वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया गया।
गौरतलब है कि गांव में भी अब शहरों की तरह कचरा का उठाव किया जाएगा। कचरा उठाव के लिए हर गांव के हर घर में हरा और नीला डस्टबिन वितरित किया गया था… मुखिया का कहना है की पंचायत की व्यवस्था एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मौके पर उपस्थित मुखिया सुदीस कुमार ,उप मुखिया कुमुद पांडेय, वार्ड सदस्य मनोज मुखिया आदि लोग उपस्थित थे।