
गोला थाना परिसर में शनिवार को एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ ।थानाध्यक्ष गोला अश्वनीकुमार तिवारी एस एस आई अरुणकुमार सिंह ने पीड़ितों की पीड़ा को सुना। कुलसात मामले आये दो का निस्तारण हुआ|
इस समाधानदिवस पर पीड़ितों ने पहुच कर अपनी पीड़ा को बया किया। इस समाधान दिवस पर एक बहुत ही पुराना मामला ग्राम सभा बरईपार रामरूप में मार्कण्डेय व उनके भाईयों के बीच आवादी की जमीन के बंटवारे का चल रहा था जो सुलह समझौते के आधार पर निपटारा हुआ।
इस अवसर पर एस आई अनीश सिंह राजस्व टीम में ओमप्रकाश यादव अवधेश लाल संजय तिवारी नरसिंह प्रसाद राजकुमार जायसवाल अजय पाठक सहित अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।
इंडियन टीवी न्यूज सुरजदीप मण्डल ब्यूरो चीफ गोरखपुर।