स्लग:-पुजारीयो पर अत्याचार को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
राजगढ़ से रामबाबु चौहान
राजगढ़ में वैष्णव बैरागी संप्रदाय के प्रदेश अध्यक्ष महेश बैरागी के आव्हान पर प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम मंदसौर में हुई घटना मे राम मंदिर के पुजारी लाल दास पिता देवा राम दास बैरागी ग्राम जवासिया को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंदसौर जिले के जवासिया मे उक्त पुजारी वर्षों से श्री राम मंदिर का पुजारी होकर पूजन करता हैं। मंदिर से लगी भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा किया गया और पुजारी के साथ मारपीट की गई। उसके विरोध में जिले के वैष्णव बैरागी चतु:संप्रदाय के सदस्य व पदाधिकारीयों ने जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे मांग की है कि प्रदेश में आए दिन पुजारी पर होने वाले अत्याचार को बंद किया जाए। और मंदिरो की भूमि समस्या का जल्द त्वरित निराकरण किया जाए। क्योंकि विगत दिवस मंदसौर जिले में पुजारी को जहर खाने पर मजबूर होना पड़ा जिससे पुजारी को न्याय मिल सके और उस पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो सके। ज्ञापन देने वाले मे जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुनील वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश वैष्णव, मंगल वैष्णव, दुर्गेश वैष्णव, भगवान बैरागी, पंकज बैरागी, जितेंद्र बैरागी, मनीष वैष्णव आदि मौजूद थे।
