पुरानी चोरियों का खुलासा हुआ नहीं बल्कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही चोरियां
गंजबासौदा। विगत रात्रि बरेठ रोड स्थित सुभाष निकेतन वाली गली प्रेम ज्वेलर्स नामक आभूषण की दुकान पर चोरों ने धावा बोला। चोर उक्त दुकान की शटर तोड़कर अंदर घुसे, वहां रखे सोने-चांदी के आभूषण एवं नगदी को ले गए। दुकान पर हुई चोरी की सूचना वंहा निवास कर रहे आसपास के लोगों ने दुकान के मालिक सतीश पटवा को उस समय दी जब उन्होंने उनकी दुकान तड़के सुबह दुकान की शटर टूटी हुई देखी। दुकानदार सतीश ने अपनी दुकान पर हुई चोरी की घटना की सूचना शहर थाने में दी। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी सुमि देसाई अपने थाने के दलबल के साथ तुरंत पहुचकर मौके की खाना तलाशी ली एवं पंचनामा बनाकर टीम को जांच करने के आदेश दिए।
ज्ञात हो कि कोरोना बीमारी और लोकडाउन के चलते व्यापारी पहले ही परेशान है, ऊपर से नगर में हो रही चोरियां नगर वासियों की नींद हराम कर रही है, रात में पुलिस की गस्ती भी ठीक तरह से नही हो रही है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।
बाइट सिटी थाना टी आई सुमि देसाई
