खगड़िया, तीनों कृषि कानून महंगाई भ्रष्टाचार एवम बढ़ते अपराध के खिलाफ सीपीआई के द्वारा जुलुस निकाल कर किया गया विरोध।

https://indiantvnews.in/20/03/2021
खगड़िया,
तीनों कृषि कानून महंगाई भ्रष्टाचार एवम बढ़ते अपराध के खिलाफ सीपीआई के द्वारा जुलुस निकाल कर किया गया विरोध।
आज सीपीआई पार्टी के द्वारा भारत सरकार द्वारा गठित किया गया कृषि कानून महंगाई भ्रष्टाचार एवम बढ़ते अपराध के खिलाफ शहर के बलुहाई बस स्टैंड से मार्केट होते हुए समाहरणालय के सभा स्थल पर पहुंचकर सीपीआई पार्टी के नेताओं द्वारा सरकार से कानून वापस करने अपराध नियंत्रण एवम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ करे कदम उठाने की मांग को रखते हुए आगे भी आन्दोलन होने की बात हुईं।
लालित कुमार इंडियन टीवी न्यूज खगड़िया

Leave a Comment