Follow Us

कांग्रेस कमेटी के सदस्य नाबालिग पीड़िता के घर पहुंचे। परिवार को सांत्वना दी

लोकेशन जतारा
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी

कांग्रेस कमेटी के सदस्य नाबालिग पीड़िता के घर पहुंचे। परिवार को सांत्वना दी
लिधौरा,
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा नियुक्त पांच सदस्य कमेटी जिसमें श्रीमती चंदा रानी/ सुरेंद्र सिंह गौर विधायक खरगापुर राम सिया भारती विधायक बड़ा मलहरा , किरण अहिरवार प्रदेश महासचिव, रोशनी यादव प्रदेश प्रवक्ता, नवीन साहू जिला कांग्रेस कमेटी टीकमगढ़ ने हाई कमान के आदेश का पालन करते हुए नगर परिषद लिधौरा अंतर्गत वार्ड नंबर 7 मैं निवासरत दुष्कृत की पीड़िता नाबालिक के घर पहुंच कर पीड़ित एवं सहमे हुए परिवार के दुख दर्द को सुना और ढांढस बदांते हुए कहां है कि मैं आप की आवाज बनकर आपके दुख दर्द की बात विधानसभा में उठाऊंगा आपको बता दें कि 22 अगस्त को नाबालिग के साथ कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा गैंगरेप किया गया था तथा वीडियो बनाने के उपरांत धमकी दी गई थी कि किसी को बताया या पुलिस को सूचित किया गया तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा डरे सहमें हुए परिवार ने इसकी सूचना 24 तारीख को लिधौरा पुलिस थाना को दी परंतु पुलिस द्वारा इसको गंभीरता से ना लेते समय से रिपोर्ट नहीं लिखी गईथी सामाजिक संगठनों द्वारा ज्ञापन एवं आंदोलन की धमकी देने पर लिधौरा पुलिस ने रात्रि 26 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज की और आरोपियों की तलाश कर कुछ नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की और मुकाम तकपहुंची पुलिस के अनुसार आरोपों में तीन नाबालिक एक वालिग होने के कारण न्यायालय भी आ गया था उच्च न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया परंतु सवाल यह उठता है कि 20000 की आबादी वाले नगर में इस प्रकार की घटना घटने के उपरांत पुलिस की निष्क्रियता पर प्रश्न चिन्ह लगता है पीडिता के साथ अन्याय हुआ है मध्य प्रदेश शासन के मुखिया मोहन यादव का इस ओरध्यान नहीं जा रहा है कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रवक्ता रोशनी यादव ने कहा है कि विगत दिनों टीकमगढ़ जिला प्रभारी मध्य प्रदेश शासन की मंत्री कृष्णागौर जिले के प्रवास पर आई थी परंतु अपने स्वागत सत्कार में व्यस्त रही लेकिन पीडिता के घर आने की जरूरत नहीं समझी यदि गरीब परिवार की जगह किसी अमीर के साथ इस प्रकार की घटना घटी होती तो आज भारतीय जनता पार्टी एक्शन में आकर आरोपियों के घर बुलडोजर चलवाकर तुड़वा देती।विधायक खरगापुर चंदारानी गौर ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की तथा किरण अहिरवार ने पुलिस को दोषीकारार करते हुए कहा की जिले में पुलिस प्रशासन निकम्मा बना हुआ है थाना प्रभारी को निलंबित किया जाना चाहिए जिला अध्यक्ष नवीन साहू ने कहां है कि भारतीय जनता पार्टी मैं अपराध ज्यादा बढ़ रहे हैं मध्य प्रदेश अपराध में नंबर वन है इस अवसर पर देवेंद्र कुमार पश्तोर पूनम जायसवाल कांग्रेस पदाधिकारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Comment