मिस्टर,मिस,मिसेज एवं किड्स – सुपर मॉडल फेस ऑफ भारत पुणे 2023(सीजन 2) का हुआ समापन

*मिस्टर,मिस,मिसेज एवं किड्स – सुपर मॉडल फेस ऑफ भारत पुणे 2023(सीजन 2) का हुआ समापन*

चेतन ,प्रसिद्धि ,अर्पिता, निधि रहे विजेता

पुणे-
शहर के ॲम्ब्रोसिया रिसोर्ट में रविवार 26 फरवरी को सौंदर्य प्रतियोगिता एवं फैशन शो का आयोजन ए. के. प्रोडक्शन द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम शुरु करने से पहले अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कई चरणों से गुजरना पड़ा। जिसमें इंट्रोडक्शन राउंड,फंकी राउंड,वॉक राउंड,एथनिक राउंड,प्रशन उत्तर राउंड आदि शामिल हैं।

इस प्रतियोगिता में ५० से ज्यादा लोगो ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों में चेतन, चिराग, मुकुल, संदीप, वैशाख, विश्वनाथ, राजीव, शुभम, स्वागत, कार्तिक, चैतन्य, सईद मिस्टर कैटेगरी मैं थे। मिस कैटेगरी मैं प्रसिद्धि, श्रींगेरी, स्नेहा, शेफाली, श्रद्धा, लिविका , उर्वी, सृष्टि, शामिल थे! मिसेस कैटेगरी मैं अर्पिता,प्रगति,सीता, जयाचित्रा, दीप्ति ,विजया, शामिल थे! किड्स कैटेगरी में वंशिका ,वाणी ,विभव ,निधि , सनमीत शामिल थे! जूरी पैनल पर फैशन इंडस्ट्री की वंदना यादव एंड ए. के. प्रोडक्शन के ओनर एंड फाउंडर आर्यन कुमार मौजूद रहे विनर्स के रिजल्ट घोषित करने के लिए।

शनिवार को सभी प्रतिभागियों को ट्रेनिंग प्रदान कि गई साथ ही सभी प्रतिभागियों का फोटो शूट्स करवाया गया। ग्रैंड फिनाले रविवार 26 फरवरी के शाम को शुरू हुई | कार्यक्रम में डांस ग्रुप द्वारा शानदार प्रस्तुती भी दी गई, सभी उपस्थित लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया ।

*ये रहे विजेता :*
मिस्टर कैटेगरी में चेतन चोटलिया विजेता रहे। व प्रथम उपविजेता स्वागत लोहार , द्वितीय उपविजेता मुकुल रहे। मिस कैटेगरी में प्रसिद्धि पोटे विजेता रहीं। प्रथम उपविजेता श्रींगेरी लौंढे, द्वितीय उपविजेता सृष्टि देशमुख रही। मिसेज कैटेगरी में अर्पिता करिअप्पा विजेता रहीं। वहीं प्रथम उपविजेता विजया शिंदे, द्वितीय उपविजेता सीता राय रहीं। किड्स कैटेगरी में निधि अग्रवाल विजेता रही। तो वहीँ प्रथम उपविजेता वाणी हिंदवाणी,द्वितीय उपविजेता विभव तिवारी रहे।

कार्यक्रम के अंत मे आर्यन कुमार दवारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए व सभी का आभार व्यक्त किया गया। मीडिया से बात करते हुए ए के प्रोडक्शन के डायरेक्टर आर्यन कुमार जी ने बताया कि जल्दी वो सीजन ३ लेके आएंगे और वह अपना कदम सिनेमा इंडस्ट्री में भी बढ़ाने जा रहे हैं जिसकी शुरुवात वह एल्बम सोंग्स एवं वेब सीरीज से करेंगे | कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर के रूप में द इंडियन न्यूज सहयोगी रहा।

Leave a Comment