विद्यालय प्रांगण पहुंचे जज सिंह अन्ना जताया विरोध। शासन के खिलाफ उमड़े छात्र और क्षेत्रवासी।
तेजी बाजार जौनपुर – जय हिंद इंटर कॉलेज मरगूपुर तेजी बाजार जौनपुर के प्रांगण में जौनपुर का 29 वां थाना बनने के लिए भूमि एसडीएम सदर ने अधिग्रहित कर लिया जिससे क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है यह विद्यालय सन 1947 में पूर्व विधायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय भगवती दीन तिवारी द्वारा स्थापित किया था यह विद्यालय ट्रस्टी है इस विद्यालय के प्रांगण में जमीन बहुत है जिसमें शासन ने विद्यालय गेट के पास विद्यालय की चारदीवारी के अंदर थाना बनाने का पथरगड्डी गाड़ कर जमीन अधिग्रहित कर लिया जिसका क्षेत्रीय जनता ने आक्रोश व्यक्त किया है जनता छात्र छात्राएं चाहती है कि विद्यालय की स्थापना के बाद चकबंदी हुई अगर सरकार का जीएस बंजर विद्यालय प्रांगण में है तो विद्यालय की जमीन नदी किनारे बहुत ज्यादा है उस जमीन से विद्यालय कैंपस में मौजूद सरकारी जमीन बदल लिया जाए या विद्यालय की चारदीवारी के बाहर एक हेक्टेयर जमीन है उसमें जौनपुर जिले का 29 वां थाना बनाया जाए इसलिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार जिला अधिकारी जौनपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर से विनम्र निवेदन है कि विद्यालय के अंदर थाना नहीं बनाएं विद्यालय चहारदीवारी के बाहर एक हेक्टेयर जमीन सरकार की है उसमें थाना बनाएं अन्यथा जनता विरोध धरना प्रदर्शन करने को तैयार है। और थाना नहीं बनने देगी।
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट