
*गिरफ्तारी तीन नफर अभियुक्त थाना गोला गोरखपुर*
*इंडियन टीवी न्यूज़ सूरज दीप तिवारी मंडल चीफ ब्यूरो गोरखपुर* ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के कुशल निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोला महोदय प्रभारी निरीक्षक गोला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में उप नि0 शैलेश सिंह यादव मय हमराह कर्मचारी की मदद से मु0अ0स0348/2022 व 349/2022धारा 457,380,411भा0द0वि0 थाना गोला से संबंधित अभियुक्त गण को मुखबिर की सूचना के आधार पर सुअरज के पास स्थित नहर की पुलिया थाना क्षेत्र गोला के पास से दिनांक 30.09.2022 को समय करीब 1:30 बजे मय माल मसूका गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई अभियुक्त उपरोक्त का चालान कर न्यायालय भेजा गया।