
चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा
कलश यात्रा के साथ रेगर समाज का बीज उद्यापन कार्यक्रम संपन्न
गंगरार। जब तक
हमारी संस्कृति जिंदा है तब तक भारत जिंदा है, आपकी वजह से ही हमारी संस्कृति भी जीवित है। मेरा भारत गांवों में बसता है।
क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने सोमवार को स्टेशन क्षेत्र के रेगर समाज द्वारा बीज उद्यापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते कहा कि आप लोगों की वजह से ही आज मुझे पूर्णाहुतियां देने का सौभाग्य मिला है। इस अवसर पर उन्होंने रेगर समाज के मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु पांच लाख रुपए की घोषणा करते हुए कहा कि अगर और भी धन की आवश्यकता होगी तो संकोच नहीं करेंगे। यह पैसा जनता का है और जनता के ही काम आना चाहिए। हम सभी भाजपा के लोग आपके सुख
दुख में हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आने वाले पंचायत राज चुनाव में भाजपा को विजय बनाये ताकि कड़ी से कड़ी जुड़ कर तीव्र गति से ह विकास हो।
इससे पूर्व रेगर समाज की सैकड़ो महिलाओं ने सर पर कलश धारण कर सजे धजे परिधानों में कलश यात्रा निकाली। गाजे बाजे के साथ स्टेशन बस्ती से आरंभ यह कलश यात्रा मुख्य मार्गो सहित अम्बेडकर सर्कल होते हुए विद्युत विभाग के पास राम मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। इससे पूर्व मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चन कर हवन किया गया जिसमें विधायक धाकड़ ने भी आहूति दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं बालक उपस्थित थे ।