
आज अमरोहा जिले के हसनपुर ब्लॉक एकीकृत विद्यालय झुंडी माफी से कक्षा 8 उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र/छात्राओं को *फेयरवेल पार्टी* कर विदाई दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार गौतम ने कहा कि परिषदीय विद्यालय देश के मानव संसाधन को परिष्कृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। परिषदीय अध्यापकों की भूमिका देश और देशवाशियों के लिए महत्वपूर्ण है।
परिषदीय विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त करने वाले अनेक महापुरुषों ने देश को एक नई दिशा दी है। इसलिए सभी शिक्षक अपनी भूमिका की महत्ता को समझते हुए अपने कार्य को अंजाम दे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान श्री राजपाल भड़ाना ने कहा कि आज परिषदीय विद्यालय किसी भी दृष्टि से कॉन्वेंट स्कूलो से कम नही हैं।
एकीकृत विद्यालय झुंडी माफी शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर है।ग्राम प्रधान ने कहा कि मेरी ग्राम पंचायत के इस स्कूल में आस-पास के कई गांवों के बच्चों का आना सुखद अनुभूति देता है। सभी गांव व क्षेत्रवासी शीघ्र अतिशीघ्र अपने कक्षा 01 से 08 तक के सभी बच्चों का एडमिशन झुंडी माफी में कराएं।
अभिभावकों ने कहा कि एकीकृत विद्यालय झुंडी माफी में पढ़ाई बहुत ही उच्च स्तर की है बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय तरक्की कर रहा है तथा हम सभी अभिभावकों का पूर्ण सहयोग विद्यालय को रहता आया है और आगे भी रहेगा।
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। सभी बच्चों को टी.सी., मार्कशीट, एक पेन तथा एक-एक प्रतीक चिन्ह देकर तथा खूबसूरत नाश्ता कराकर विदा किया गया।
विदा होते समय छात्रों तथा अध्यापकों की आँखों में आँसू थे।
इस अवसर पर संकुल शिक्षक देवकान्त भारतभूषण, सुल्तानपुर वीरान की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नेहा, स.अ. में श्रीमती ऋतु भटनागर, अनिल कुमार, मुजीबुर्रहमान, ज़ीशान,चंचल कुमार कश्यप, देवराज तथा अभिभावकों में लल्लू सिंह, राम सिंह, भूकन सिंह, मुकेश, नौ सिंह, राजवीर सिंह, छत्रपाल सिंह, सुरेश सिंह आदि उपस्थित रहे।।