सहरसा जिले में सौर बाजार अंचल कार्यालय हमेशा विवाद के घेरे में रहा है जिसको लेकर कई पंचायत समिति सदस्य ने सौर बाजार अंचलाधिकारी पर कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है की अंचल क्षेत्र के सैकड़ों रैयत अपने जमीन के दाखिल खारिज करवाने के लिए कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन उनका काम समय पर नहीं होता है।इससे पहले भी अंचल कार्यालय के वरीय कर्मचारी जमीन मापी और दाखिल खारिज के नाम पर रूपए की मांग किया था जिसे जांच के बाद जिला प्रशासन द्वारा उसे हटा दिया गया इसके बावजूद भी अंचल कर्मी अपने कार्य में सुधार नहीं लाते हैं।हालाकि इस संबंध में जब अंचल पदाधिकारी अनुपम कुमारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की दाखिल खारिज के लंबित मामले को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय में ही कैंप लगाया गया है जहां सभी रैयत के लंबित दाखिल खारिज जैसी समस्या का बिंदुवार समीक्षा कर कार्य का निष्पादन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय से कार्य समाप्त होते ही अंचल कार्यालय सौर बाजार पहुंचकर सभी लंबित कार्य का निष्पादन किया जाएगा।
सहरसा से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर