अनूपगढ से डी एल सारस्वत की रिपोर्ट
अनूपगढ। शहर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गुरूवार शाम को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शिव मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभायात्रा का आरसीपी कॉलोनी में स्थित श्री हनुमान मंदिर में समापन हुआ। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने हाथों में निशान एवं ध्वज लिए हुए थे और डीजे की धुन पर हनुमान जी के भजनों पर नाचते हुए भगत शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। शोभायात्रा में श्री राम जानकी रथ एवं हनुमान जी की सजीव झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। रथ को भव्य सजाया गया। जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा। शोभा यात्रा का जगह जगह विभिन्न संगठनों एवं व्यापारियों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया साथ ही श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा के सफल आयोजन में सर्व समाज का योगदान रहा।