हिमाचल प्रदेश के बागवानों के हितों को मध्य नजर रखते हुए हिमाचल सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी बागवानों से भविष्य में प्रति किलो के हिसाब से सेब व अन्य फल खरीदे जाएंगे। सरकार के इस निर्णय से बागवान संगठनों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो पाएगी। मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का कहना था कि पहले तो इस बात का पता लगाया जाएगा कि अगले सीजन तक यूनिवर्सल काट्रन उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं। अन्यथा वेट(वजन) के हिसाब से सेब व अन्य फलों के बॉक्स खरीदने का नियम लागू कर दिया गया है।बागवानों के हितों के लिए इस निर्णय को लागू करवाने में लोक निर्माण व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री श्री विक्रमादित्य सिंह जी,शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुरजी व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी जी ने अग्रणी भूमिका अदा की है। सरकार के बागवानी हितेषी निर्णय से बागवान खुश नजर आ रहे हैं। रोहडू के बागवान लोकेंद्रसालटा, कोटखाई के बागवान प्रदीप कुमार, ठियोग के बागवान नरेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, रूपराज शर्मा, शिमला के बागवान वीरेंद्र शर्मा, लेखराज शर्मा, केवलराज वर्मा, यशपाल, घनश्याममेहता, हितेंद्र मेहता, महेश भंडारी, ईश्वर संधोली, देव राज मेहता वह ग्राम पंचायत धरोगडा के प्रधान खमेश कश्यप, उपप्रधान दिलीप वर्मा व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। इनका कहना था कि सरकार के इस निर्णय से हिमाचल प्रदेश के बागवानों को आर्थिक राहत मिल पाएगी।तथा बिचोलियो से भी राहत मिल सकेगी।
ओम प्रकाश शर्मा इंडियन टीवी न्यूज शिमला