नर्मदापुरम विधायक बोले,अवैध शराब बिक्री,जुआ,सट्टे पर लगे रोक।

नर्मदापुरम विधायक बोले,अवैध शराब बिक्री,जुआ,सट्टे पर लगे रोक।
#नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़
नर्मदापुरम-इटारसी विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने बुधवार को कृषि उपज मंडी में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ त्रैमासिक समीक्षा बैठक की। जिसमें पुलिस, प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, नगरपालिका के साथ अधिकांश विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और अवैध शराब, जुटा-सट्‌टा को लेकर विधायक ने प्रमुखता से बात की। विधायक ने कहा शहर में रसूलिया गेट नंबर 4, आदमगढ़, दशहरा मैदान पुरानी सब्जी मंडी और नई सब्जी मंडी। जहां अवैध शराब बेची जाती। पुलिस और आबकारी विभाग इन स्थानों पर और अवैध शराब, जुआ-सट्‌टे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करें। शहर में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था व चालानी वसूली को लेकर विधायक ने कहा यातायात पुलिस शहर में हेलमेट, दस्तावेज चैकिंग के नाम पर चलानी कार्रवाई करती है। जिससे लोगों को दिक्कतें होती। ये हरकत ठीक नहीं। आप शहर में चैकिंग के बजाय ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर ध्यान दें। इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्य सभा सांसद माया नारोलिया, भाजपा नेता पीयूष शर्मा, एसडीएम नीता कोरी समेत भाजपा पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment