उज्जैन मैं राजा धिराज महाकाल के दरबार में पंडित प्रदीप मिश्रा जी सिहार वाले के मुखारविंद से हो रही है। जो दिनांक 3 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक चलेगी। जिसमें लाखों भक्तों की भीड़ पहुंच रही है। और भक्त बड़े ही भक्ति के रंग में डूबे हुए हैं। और कथा का रसपान कर रहे हैं। जिसमें देखा जा रहा है कि 12 साल मैं लगने वाले महाकुंभ में इतने भक्तों की भीड देखने को मिलती हैं । जितनी ही भीड आपको सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी की महा शिवपुराण में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। उसी बीच एक महिला पुलिसकर्मी और एक महिला बांसर के बीच जमकर मार पीट हुई और दोनों ने एक दुसरे के बाल नोचे। साथ के पुलिस स्टाफ ने उन्हें छुड़वाया यह घटना शुक्रवार की है। और कथा के बार पांडल की घटना है। दुसरी तरफ एक पुलिस कर्मी एक बुजुर्ग को समझाने के बजाए। उसकी तरफ कुर्सी लेकर दौडता हुआ दिख रहा है। अभी तक विवाद के बारे में कुछ बता नहीं चला है । और इधर उज्जैन एसपी सचिन शर्मा का कहना है की अभी जांच चल रही है।
इंडियन टीवी से विजय पंडित की रिपोर्ट