
संवाददाता महेंद्र पाण्डेय
खुरई – स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम एवं मध्य प्रदेष जन अभियान परिषद अन्तर्गत एम.एस.डब्ल्यू एवं बी.एस.डब्ल्यू. में अध्ययनरत छात्र छात्राओ द्वारा आम लोगो मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करने, मतदान का महत्व समझाने तथा लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ ही लोगों को मताधिकार की महत्ता समझाते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोकतंत्र की है पहचान मतदाता और मतदान, हम सबको यह समझाना है सबको वोट डलवाना है, चाहे हो नर और नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी, लोकतंत्र हो तभी महान सब करे जब मतदान, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करे मतदान, जाए वोट डालने जाये अपना वोट काम में लाये, वोट हमारा है अनमोल कभी न लेगे इसका मोल, मत देना अपना अधिकार बदले में न लो उपहार, वोट करे बफादारी से चयन करने समझदारी से, जब भी मतदान करने जाये मतदाता पत्र साथ में लाये, देष के विकास में दे अपना योगदान, हर हाल मंें करना मतदान, लोकतंत्र में हिस्सेदारी हम सब की है जिम्मेदारी, पहले मतदान फिर जलपान, उम्र 18 पूरी है वोट देना जरूरी है, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, मतदाता वोट हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार आदि जैसे नारो, स्लोगन लगाते हुय कस्बा में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एस.एल. साहू परामर्षदाता द्वारा लोकतंत्र में मतदान के महत्व को विस्तार से बताया। वहीं उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे जरूर अपने मताधिकार का उपयोग आने वाले चुनावों में करें। एक वोट देश का भविष्य बदल सकता है। अपने एक वोट के बल पर अपने पसंद के उम्मीदवार को चुनकर संसद भेजें। उक्त रैली एस.एल. साहू, मनोहरलाल सेन, धनीराम चढ़ार, राहुल ठाकुर, कल्याण अहिरवार परामर्षदाता के मार्गदर्षन तथा एम.एस.डब्ल्यू, छात्र दषरथ साहू के समूह नेतृत्व तथा प्रसन्न लोधी सह ग्रुप नेतृत्व में रैली का आयोजन कर विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता का संदेश दिया गया जिसमें एम.एस.डब्लू तथा बी.एस.डब्ल्यू. के बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएॅ उपस्थित रहे।