श्याम पाराशर इन्डियन टीवी न्यूज़
चौमू यूको बैंक की बडी लापर वाही आई सामने बैंक में लगे हुए अग्निशमन के संयंत्रों की रिफिलिंग डेट जनवरी 2023 में ही खत्म हो गई थी परंतु आज दिवस तक उनको वापस रिफलिंग नहीं करवाया गया जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि थाना मोड स्थित यूको बैंक में पहले भी एक बार इलेक्ट्रिक शॉट की वजह से आग लग चुकी है जिसमे काफी नुकसान हो गया था उसके बावजूद भी बैंक प्रशासन सुरक्षा के उपकरणों पर ध्यान नहीं दे रहा इसके पास में ही भारतीय पेट्रोल पंप भी स्थित है जिस व्यवसायिक भवन में बैंक संचालित है उस भवन में कम से कम 10 से 15 दुकाने चालू है जिसमें रोजाना हजारों आदमियों का आना जाना लगा रहता है बैंक दुसरी मंजिल पर संचालित है|