बून्दी 17 अप्रैल: अखिल राज राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत एव पी एच ई डी तकनीकी कर्मचारी संघ का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल राज्य के जलदाय मंत्री महेश जोशी एव प्रदेश अध्यक्ष संतोष विजय के नेतृत्व में राज्य के हजारों कर्मचिरियो के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री जी से मिला और बजट में कर्मचारी कल्याण की घोषणाओं पर मुख्यमंत्री जी का आभार जताया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संतोष विजय ने मुख्यमंत्री जी का पुरानी पेंशन आर जी एच एस चिरंजीवी योजना वर्क चार्ज कर्मचिरियो की वर्षो से बंद पदोन्नत्ति प्रक्रिया आरम्भ करने संविदा सेवा रुल्स लागू करने सरकारी क्षेत्र में ठेका प्रथा समाप्त करने पर आभार जताया साथ ही नियमित कर्मचारियों के लिए विभिन्न संवर्गो की वेतन विसंगतिया दूर करने को लेकर बनी खेमराज कमेटी की रिपोर्ट सर्वजनिक करने की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री जी ने त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया इस अवसर पर कर्मचारी महासंघ एकीकृत के संभाग प्रभारी अनीस अहमद ने विगत दिनों बून्दी में आयोजित हाड़ौती संभाग अधीवेशन में लिए गए प्रस्तावों की पत्रावली मुख्यमंत्री जी को सौंपकर समाधान की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री जी ने सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा जताया मुख्यमंत्री से मिलने वालों में जिला महामंत्री अरुण शर्मा ममता अजमेरा ममता शर्मा वरुण शर्मा प्रधुम्न बागड़ी राकेश शर्मा भगवान सिंह गोड मौजूद रहे यह जानकारी संघटन के जिला प्रवक्ता अमित गौतम ने मीडिया को दी!