वेंकट वार्ड स्थित निषाद विद्यालय में नालसा/बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन
कटनी* वेंकट वार्ड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक निषाद विद्यालय में नालसा बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा योजना के अंतर्गत 2015 योजनाओं के तहत साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन समाजसेवी व PLV श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में शामिल विद्यालय संकुल प्राचार्या श्रीमती साधना यादव एवं मुख्य वक्ता पैनल अधिवक्ता श्रीमती मीना सिंह बघेल एवं कटनी कोतवाली खिरहनी चौकी सहायता केन्द्र सैनिक रमेश पाण्डेय सहित, समाजसेवी अमित निषादराज,शास०मा०शाला प्राचार्य श्रवण कुमार पाठक, श्री मति प्रतिमा गर्ग,श्री श्रीमती स्वर्ण लता पांडे, श्रीमती रजनी लाकड़ा श्रीमती सुधा रानी राव सहित सभी विद्यालय के शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति में छात्र छात्राओं को छात्राओं को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित योजनाओं के तहत बालक बालिकाओं को उनकी सुरक्षा संरक्षण विधि, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल संरक्षण पास्को एक्ट ,इसके साथ ही वाहन दुर्घटना संबंधी एवं बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी समाजसेवी पीएलबी अधिवक्ता रेखा तिवारी द्वारा पंच जा जल वन भूमि जीव जंतु पर्यावरण को बचाने संबंधी छात्र छात्राओं को अपने जन्मदिन व अपने पूर्वजों के याद में एक एक वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया गया एवं उसकी देखभाल स्वयं करने का ढंग संकल्प दिलाया और सभी को कोविड 19 से बचने हेतु मास्क लगाना अनिवार्य एवं कोविड से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित हेल्पलाइन, विधिक सहायता हेल्पलाइन नंबर 1510 पर कॉल कर निशुल्क सहायता प्राप्त करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया, और दूसरों को भी जागरूक करने के लिए उन्हें समझाया गया।इस दौरान पैनल अधिवक्ता मीना सिंह बघेल द्वारा छात्र छात्राओं को पास्को एक्ट साइबर एक्ट की जानकारी दी गई और पुलिस सहायता केंद्र सैनिक रमेश पाण्डेय द्वारा छात्र छात्राओं को बिना लाइसेंस के वाहनों को चलाने के लिए मना किया गया तथा बाइक में 2 लोगों से अधिक ना बैठाये और जो लोग ऐसा करेंगे उन्हें जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान समझाया गया तथा बिना हेलमेट लगाए और मास्क को लगाए बिना घर से बाहर ना निकले नहीं तो चालानी कार्यवाही की जाएगी और किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त शाला की उच्चतर माध्यमिक शाला प्रभारी श्रीमती रजनी लकडा द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
रिपोर्ट=राजेश कुमार तिवारी एवं मतीन खान
